Honor X10 5G 2020 सपोर्ट के साथ लॉन्च, Pop-Up Camera से है लैस, जानें कीमत

नई दिल्ली। Honor X10 5G Smartphone को लॉन्च कर दिया गया है। Honor X10 को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और टॉप मॉडल को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इन तीनों की कीमत क्रमश- CNY 1,899 ( करीब 20,200 रुपये ), CNY 2,199 ( लगभग 23,400 रुपये ) और CNY 2,399 ( करीब 25,500 रुपये ) रखी गयी है। चीन में स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। फोन सेल के लिए 26 मई से उपलब्ध होगा। ग्राहक फोन को चीन की ई-कॉमर्स साइट Vmall से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को सिल्वर, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

Honor X10 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.63 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में octa-core Kirin 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MagicUI3.1.1 पर रन करता है।पावर बैकअप के लिए फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Airtel Vs Jio Plans 2020: जानें किसका 251 रुपये वाला Add On Plan है Best

Honor X10 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.8 लेंस के साथ 40-मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का और तीसरा f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट, 4G LTE, dual band Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth v5.1, GPS/A-GPS, 3.5mm headphone jack और USB Type-C port दिया गया है। फोन की लंबाई – चौड़ाई 163.7×76.5×8.8mm है और पूरा वजन 203 ग्राम है।

Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में इस फोन को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 6.59-inch की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल्स है और स्क्रिन का टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। स्मार्टफोन में octa-core HiSilicon Kirin 810 AI Processor का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।



Source: Mobile News