9,500 रुपये में 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी Mi TV Pro E32S लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Xiaomi ने सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। 32 इंच वाले Mi TV Pro E32S को चीन में CNY 899 ( 9,500 रुपए ) की कीमत में पेश किया गया है। चीन में Mi TV Pro की बिक्री ( Mi TV Pro E32S Sale ) शुरू हो गयी है। ग्राहक टीवी को ब्लैक कलर वेरिएंट में Mi Store और JD.com से खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले शाओमी ने चीन में Mi TV E43K स्मार्ट टीवी को 11,700 रुपए की कीमत में उतारा था। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि भारत में इन दोनों टीवी को कब तक पेश किया जाएगा।

Mi TV Pro E32S Specifications

इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (11,080×1,920 पिक्सल्स ) है और इसका डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेस्ड रेड के साथ है। Mi TV Pro E32S में बेजेल लेस डिजाइन दी गयी है। टीवी में quad-core ARM Cortex-A53 processor का इस्तेमाल किया गया है और ये Android TV पर रन करेगा। इसमें एक जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

Mi TV Pro E32S में 6W स्पीकर, Bluetooth v4.0, 2.4 हर्ट्ज Wi-Fi और DTS decoder दिया गया है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट और एक AV इनपुट मौजूद है। इसके अलावा Mi TV Pro की लंबाई व चौड़ाई 427.46mm, 721.2mm और ऊंचाई 82.15mm है। टीवी का पूरा वजन 3.77 किग्रा है। इसमें शाओमी Voice Assistant और 12-key Bluetooth रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट भी है।

Realme X3 SuperZoom लॉन्च, 2 जून से शुरू होगी सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

Mi TV E43K specifications

इस स्मार्ट टीवी में 43-इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1,920×1,080 पिक्सल) है और ये 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ है। इसमें टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और माली-450 एमपी2 जीपीयू के साथ आता है। टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है । हालांकि इस टीवी में आपको अन्य टीवी की तरह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी।



Source: Gadgets