Vu ने चार नए 4K Android Smart TV किए लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली। Vu ने भारत में चार नए 4K Android Smart TV लॉन्च किए हैं। इसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच Vu 4K Android Smart TV शामिल हैं। Vu Smart TV में गूगल प्ले स्टोर, अमेजन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप्स पहले से मौजूद हैं। Vu Android Smart TV की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है, जिसमें 43 इंच मॉडल मिलेगा। 50-इंच TV की कीमत 28,999 रुपये, 55-इंच Vu Ultra 4K TV की कीमत 32,999 रुपये और 65-इंच Vu Ultra 4K TV (65UT) की कीमत 48,999 रुपये रखी गयी है। सभी स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए अमेजन इंडिया ( Amazon India ) पर उपलब्ध है। जल्द ही टीवी को ऑफलाइन स्टोर पर भी बेचा जाएगा।

Vu 4K Android Smart TV स्पेसिफिकेशन्स

Vu Smart TV में 4K रेजॉलूशन (3840×2160 पिक्सल) है। इन सभी मॉडल्स में दो स्पीकर्स दिए गए हैं और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं। इसमें किसी भी ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा टीवी में गूगल वॉइस असिस्टेंट का सपॉर्ट दिया गया है। यानी अपनी आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।

हर महीने हजारों रुपये की बचत करेगा O-General का AC, जानें खासियत

Smart TV में क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक इयरफोन जैक भी दिया गया है। साथ ही टीवी क्रोमकास्ट भी सपॉर्ट करता है।

इससे पहले कंपनी Vu Premium 126cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को पेश कर चुकी है। ये फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी 48,000 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं टीवी का भुगतान Citi Credit और Debit Cards से करने पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। कंपनी की तरफ से टीवी पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है।



Source: Gadgets