लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy M31s के फीचर्स आए सामने, मिलेगी बड़ी बैटरी

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी Samsung Galaxy M31 के अपग्रेड वर्जन Samsung Galaxy M31s को पेश करने वाला है। बता दें कि हाल ही में गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। फिलहाल नए फोन की कीमत ( Samsung Galaxy M31s Price ) को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Samsung Galaxy M31s Specifications

इस स्मार्टफोन में स्पीड के लिए Samsung के Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। गीकबेंच के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,256 पॉइंट्स मिले हैं।

Samsung Galaxy M31 Specifications

इस स्मार्टफोन में में 6.4 इंच का इंफीनिटी U FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर बेस्ड Samsung One UI 2.0 पर रन करता है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन डुअल सिम को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक व फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M31 Camera

फोटोग्राफी के लिए Galaxy M31 के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी, दूसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा, तीसरा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और चौथा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसकी मदद से स्लो-मोशन के साथ 4K विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। पावर के लिए 6,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 29 घंटे का विडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल और 131 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक सपॉर्ट देती है। फोन का पूरा वजन 191 ग्राम है।

BSNL का नया प्लान लॉन्च, यूजर्स को 1400GB डेटा का मिलेगा लाभ

Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। ग्राहक फोन को ओशन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।



Source: Mobile News