Samsung Galaxy S20+ 5G, Galaxy S20+ और Samsung Galaxy Buds+ लॉन्च

नई दिल्ली। Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20+ 5G, Galaxy S20+ और Samsung Galaxy Buds+ को लॉन्च कर दिया गया है। । Galaxy Buds+ को K-Pop म्यूजिक बैंड BTS के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। Galaxy S20+ 5G BTS एडिशन, Galaxy S20+ BTS+ एडिशन और Galaxy Buds BTS+ एडिशन को 19 जून से सैमसंग वेबसाइट पर प्री बुकिंग के लिए पेश किया जाएगा।

साउथ कोरिया और अमेरिकी ग्राहक 15 जून से Amazon वेबसाइट से Galaxy Buds+ BTS एडिशन को बुक कर सकते हैं। Galaxy S20+ 5G BTS एडिशन की कीमत 1, 555 डॉलर होगी जबकि Galaxy Buds BTS+ ईयर फोन की कीमत 181 डॉलर रखी गयी है। बता दें कि अमेरिका में इन दोनों को प्री-आर्डर करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी बड्स प्लस चार्जर फ्री में मिलेगा। Samsung Galaxy S20+ 5G BTS और Galaxy S20+ में हेज र्पल ग्लास और मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है।

Jio, Airtel और Vodafone के 500 से कम वाले Best Plan, हर दिन मिलेगा 4GB Data

Samsung Galaxy S20 Plus specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20+ के फीचर्स ज्यादातर सैमसंग गैलेक्सी एस20 से मिलता जुलता है। Samsung Galaxy S20 Plus में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। वहीं 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। गैलेक्सी एस20+ में 6.7 इंच का क्वाड-एचडी (1,440×3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलेगा। इसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच है। फोन का डाइमेंशन 161.9×73.7×7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर व अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है और तीसरा 64-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/ 2.0 और पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन दिया गया है और फोन 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।



Source: Mobile News