डाउनलोड करने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें Signal App की प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की नई पॉलिसी का विरोध हो रहा है। बता दें कि व्हाट्सएप 8 फरवरी से नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन भी मिल रहे हैं। इसमें साफ लिखा है कि जो यूजर्स इस नई पॉलिसी से सहमत नहीं होंगे, वे 8 फरवरी के बाद अपना व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नई पॉलिसी में व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा फेसबुक व उसकी दूसरी कंपनियों को साझा किया जाएगा। अब लोग व्हाट्सएप का विकल्प तलाश रहे हैं। व्हाट्सएप के विरोध के बीच एक दूसरी मैसेजिंग एप सिग्नल (Signal App)चर्चा में आ गई है।

इसके यूजर्स की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ऐलन मस्क ने भी अपने फॉलोअर्स से व्हाट्सएप छोड़ सिग्नल एप यूज करने का आग्रह किया है। लेकिन इस एप को डानलोड करने से पहले इसकी प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जान लें।

डाउनलोडिंग में 36 फीसदी इजाफा
ऐलन मस्क की अपील के बाद सिग्नल एप के यूजर्स बेस में काफी वृद्धि देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ भारत में ही पिछले एक सप्ताह में सिग्नल की डाउनलोडिंग में 36 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। बता दें कि सिग्नल एप की चर्चा सबसे ज्यादा इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर हो रही है। बता दें कि एलन मस्क ने अपने फॉलोअर्स से व्हाट्सएप की जगह सिग्नल एप यूज करने की सलाह दी थी। इसके बाद से इस एप के यूजर्स की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है।

मोबाइल नंबर के अलावा कोई जानकारी नहीं लेता सिग्नल
एप्पल के एप स्टोर पर सिग्नल एप के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह एप यूजर्स से मोबाइल नंबर के अलावा कोई भी जानकारी नहीं लेता है। मोबाइल नंबर से भी यह एप यूजर्स की पहचान को उजागर नहीं करने का दावा करता है। हालांकि अगर यूजर इस एप पर किसी अन्य वेबसाइट का इस्तेमाल करता है तो फिर उसी वेबसाइट की शर्तें लागू होंगी। बता दे कि सिग्नल को 13 साल की उम्र वाले भी यूज कर सकते हैं। यह एप आपके फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट को देखता है ताकि आपको बताया जा सके कि आपके कौन से कॉन्टेक्ट्स सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- WhatsApp छोड़ अब इस मैसेजिंग एप का उपयोग कर रहे लोग, यूजर्स की बाढ़ सी आ गई

signal_app_2.png

बैकअप की सुविधा नहीं
सिग्नल एप दावा करता है कि वह यूजर्स का डाटा अपने सर्वर पर सेव नहीं करता। अगर यूजर का फोन खो जाए तो उसकी चैट हिस्ट्री भी खत्म हो जाएगी। इस एप में व्हाट्सएप की तरह बैकअप की कोई सुविधा नहीं है। वहीं डाटा और चैटिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें कॉलिंग और मैसेजिंग पूरी तरह से एंड टू एंड एंक्रिप्टेड है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर से अभी तक सिग्नल एप को एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-WhatsApp पर भारी पड़ सकते हैं Telegram के ये गजब के फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल

अन्य कंपनियों के साथ डाटा शेयर नहीं करती
सिग्नल एप का दावा है कि वह अपना डाटा किसी अन्य कंपनी के साथ शेयर नहीं करती। हालांकि कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी में इसका जिक्र नहीं है। वहीं गूगल प्ले-स्टोर एप पर दी गई जानकारी के मुताबिक सिग्नल आपके मैसेज का एक्सेस लेता है। इसमें मैसेज पढ़ने से लेकर मैसेज भेजने और उसे एडिट करना भी शामिल हैं। इसके अलावा कॉलिंग, कैलेंडर, फोन के मॉडल, लोकेशन, फोटो-मीडिया फाइल, कैमरा, माइक्रोफोन, स्टोरेज, वाई-फाई और इंटरनेट कनेक्शन का भी एक्सेस सिग्नल एप लेता है।



Source: Mobile Apps News