Nokia G10: नोकिया का नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। नोकिया मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और जानी-मानी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन्स के आने से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का दुनियाभर में बोलबाला था। भारत में मोबाइल फोन्स के मामले में नोकिया हमेशा से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। स्मार्टफोन के इस दौर में नोकिया भी शामिल हो चुका है और कंपनी अपने कई स्मार्टफोन्स पहले लॉन्च भी कर चुकी है। इसी लिस्ट में एक नया नाम जोड़ते हुए HMD Global/नोकिया ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसका नाम Nokia G10 है।

imgonline-com-ua-convertx4ypfwlvokoh.jpg

यह भी पढ़े – Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

<stron Nokia ia G10 के फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है नोकिया (Nokia) के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में IPS एलसीडी डिस्प्ले है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन में सिंगल सिम और डुअल सिम दोनों ऑप्शन्स हैं।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 13+2+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री और 10W चार्जिंग है।
  • इस स्मार्टफोन में डस्क और नाइट दो कलर ऑप्शन्स हैं।

nokia-g10.jpg

यह भी पढ़े – भारत में सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Nokia, इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार होंगे फोन

कीमत और सेल

इस स्मार्टफोन की कीमत 12,149 रुपये है और इसे नोकिया और अमेज़न की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े – Nokia ने भारत में शुरू किया 5जी उपकरणों का उत्पादन, चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बन रहे लेटेस्ट 5जी गियर



Source: Mobile News