Motorola Moto E20: लॉन्च हुआ मोटोरोला का नया स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) की शुरुआत 1928 में अमरीका में हुई थी। 2011 में मोटोरोला दो हिस्सों Motorola Mobility और Motorola Solutions में बंट गई। 2014 में Motorola Mobility को चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo ने खरीद लिया। मोटोरोला सालों से अपने मोबाइल फोन्स के लिए जानी जाती है। मोटोरोला को लेनोवो द्वारा खरीदे जाने के बाद से कंपनी ने मार्केट में समय-समय पर स्मार्टफोन्स लाना शुरू कर दिया। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने अब एक नया नाम जोड़ा है। हाल ही में कंपनी ने नया स्मार्टफोन Motorola Moto E20 लॉन्च किया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है।

e20.jpg

फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है मोटोरोला (Motorola) के नए स्मार्टफोन Moto E20 के फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफोन का वज़न 184 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड डुअल सिम है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं।
  • इस स्मार्टफोन का 2 जीबी रैम+32 जीबी मैमोरी मॉडल उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलोमीटर सेंसर और प्राॅक्सिमिटी सेंसर भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस स्मार्टफोन में 10W की चार्जिंग उपलब्ध है।
  • यह स्मार्टफोन कोस्टल ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे 2 रंगों में उपलब्ध होगा।

motoe20.jpg

यह भी पढ़े – Motorola ने लॉन्च किया सस्ता 4K Android TV Stick, कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से है लैस

कीमत और सेल

इस स्मार्टफोन की कीमत 99.99 यूरो यानि कि करीब 8,700 रुपये है और इसकी सेल अगले महीने यानि कि अक्टूबर से शुरू होगी।



Source: Mobile News