Realme C25Y: 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ रियलमी का नया स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) ने गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन Realme C25Y भारत में लॉन्च किया है। इस बारे में Realme ने ट्वीट करके भी जानकारी दी।



फीचर्स

आइए एक नज़र डालते है Realme C25Y के मुख्य फीचर्स पर।

  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन है।
  • इस स्मार्टफोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस स्मार्टफ़ोन का वज़न 200 ग्राम है।
  • इस स्मार्टफोन में Unisoc T610 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री और 18W की फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस स्मार्टफोन में 50+2+2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के दो मॉडल उपलब्ध हैं।

imgonline-com-ua-converthu7xmqcx3ykj.jpg

यह भी पढ़े – Realme 8i, Realme 8s और Realme Pad भारत में हुए लॉन्च, जानिए डिटेल्स

कीमत और सेल

Realme C25Y के 4 जीबी रैम+64 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 20 सितम्बर दोपहर 12 बजे से और सेल 27 सितम्बर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और Realme.com से ऑनलाइन और रियलमी के स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े – Realme Flagship Killer 2021: रियलमी ने भारत में लॉन्च किए GT सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स, जानिए डिटेल्स



Source: Mobile News