6000 mAh बैटरी के साथ Redmi 10 Power भारत में हुआ लॉन्च, कीमत महज इतनी

Redmi 10 Power स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन Redmi 9 Power का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। बेहतर डिजाइन से लेकर इस फोन में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया जोकि रेगुलर इस्तेमाल के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इस फोन के डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी है। Redmi 10 Power के साथ 8 जीबी तक रैम भी दी गई है। 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ आता है। खास बात यह है कि इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत और फीचर्स

Redmi 10 Power के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन को पावर ब्लैक और स्पोर्टी ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन में 6.7 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स तक है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। परफॉरमेंस के इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलता है । यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में 3GB तक वर्चुअल रैम भी मिलेगी। इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, लेकिन बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा।

 

कैमरा सेटअप

नए Redmi 10 Power में ड्यूल रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल वाला है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 10 Power में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, USB टाईप-C, 3.5mm हेडफोन जैक और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। अब देखना होगा भारत में इस नए स्मार्टफोन को कितना पसंद किया जाएगा ।



Source: Mobile News