150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 10R 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

पावरफुल फीचर्स के साथ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने भारत में 10R 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जोकि काफी एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं। इस फोन को डेली यूज़ के अलावा गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन की सबसे सबसे बड़ी खूबी इसका फ़ास्ट चार्जिंग का होना है क्योंकि यह फोन 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा इस फोन में एक अच्छा प्रोसेसर भी मिलता है। तो आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

भारत में OnePlus 10R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं इस मॉडल के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में इसके अलावा इस फोन के 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 10R 5G Endurance Edition की कीमत 43,999 रुपये है और यह 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ है। इस फोन को सिएरा ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकता है। OnePlus 10R 5G और OnePlus 10R 5G Endurance Edition की सेल 4 मई, दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus ऐप पर शुरू होगी। इतना ही नहीं स्मार्टफोन को वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और क्रोमा से भी खरीद सकते हैं।

फीचर्स

OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz dynamic रिफ्रेश रेट के साथ है। फोटो और वीडियो में इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि इसके 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया है।

 



Source: Gadgets