मात्र 1499 रुपये में ऐसे खरीद सकते हैं Realme Smart TV, सिनेमा हॉल जैसा मिलेगा साउंड

 

इन समय IPL क्रिकेट और OTT पर वेब सीरीज का ज़माना है। वर्क फ्रॉम के चलते आप अपने काम के साथ इनका भी मज़ा ले सकते हैं। अब ऐसे में टेक कंपनियां भी ग्राहकों के लिए अपने स्मार्ट टीवी पर काफी अच्छे ऑफर पेश कर रही हैं जिससे आप इन टीवी को आसानी से खरीद सकते हैं। ऐसा ही एक मौका Flipkart दे रहा है realme के स्मार्ट टीवी पर। ऑफर्स का लाभ उठाते हुए आप कंपनी के टीवी को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो भी आप इस डील का लाभ उठा सकते हैं और ज्यादा बचत कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं…

1499 में खरीदें LED TV

 

फ्लिपकार्ट पर realme NEO, 32 inch HD Ready LED Smart TV (RMV2101) को आप ऑफर के तहत काफी कम कीमत खरीद सकते हैं । फ्लिपकार्ट पर यह टीवी अभी 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। SBI Credit कार्ड से EMI transactions पर इस टीवी पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और अगर यह डिस्काउंट पूरा आपको मिलता है तो इस टीवी की कास्ट आपको 12499 रुपये पड़ेगी । इतना ही नहीं अगर आप इस टीवी को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं, तो आपको 11,000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत होगी और इसके बाद इस टीवी को सिर्फ 1499 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस टीवी पर Gaana Plus का 6 महीने का Subscription भी मिल रहा है । आइये अब जानते हैं इस टीवी के फीचर्स के बारे में….

फीचर्स


बात फीचर्स की करें तो realme NEO HD Ready LED Smart TV (RMV2101) 32 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह मॉडल TUV Rheinland के ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस TV में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20 वॉट के ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन मिलता है जिसकी मदद से बढ़िया पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है। इस टीवी में कास्ट फीचर मिलता है जिसकी मदद से स्मार्टफोन को सीधा टीवी से कनेक्ट करके गेम्स का मज़ा लिया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस टीवी में Mali-470 GPU और क्वॉड-कोर ARM Cortex-A35 CPU दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में दो HDMI और एक USB पोर्ट दिया गया है। इस टीवी का डिजाइन अच्छा और इसकी क्वालिटी भी अच्छी नज़र आती है। यह भी पढ़ें: सिर्फ 399 रुपये में खरीदें 9W के 12 LED बल्ब, बिजली का बिल आएगा कम और घर भी होगा रोशन



Source: Gadgets