OnePlus का सस्ता स्मार्टफोन 19 May को भारत में होगा लॉन्च, पलक झपकते होगा चार्ज

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Oneplus अब अपना नया स्मार्टफोन ‘OnePlus Nord 2T’ को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी  ने अब पुष्टि की है कि OnePlus Nord 2T 5G भारत में 19 मई को लॉन्च हो रहा है। यह कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को AliExpress प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया गया था, जिससे डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और ग्लोबल प्राइसिंग के बारे में जानकारी मिली है। कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर आधिकारिक लॉन्च इवेंट के बारे में जानकारी दी है, जिसके मुताबिक 19 मई और शाम 7:30 बजे फोन का लॉन्च होगा। 

 

संभावित फीचर्स

बात फीचर्स की करें OnePlus Nord 2T में 6.43-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह फोन एंड्रॉइड 12 और ऑक्सीजन ओएस 12.1 बेस्ड होगा। पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा। फोन में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX766 मुख्य कैमरा सेंसर है और यह OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

 

OnePlus Nord 2T को AliExpress पर 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए EUR 399 (लगभग 32,100 रुपये) की कीमत पर लिस्ट किया गया था। अब ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस फोन को भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है। OnePlus के स्मार्टफोन अपनी किमत्ब और शानदार फीचर्स की वजह से ही लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, और अब कंपनी की नोर्ड सीरीज भी यही काम कर रही है।



Source: Mobile News