सिर्फ 8,699 रुपये में Lava Blaze स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मिलेगा फायदा

बजट सेगमेंट में लावा(Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को प्री-बुकिंग के एक दिन बाद हे मार्केट में उतारा है। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जोकि महंगे मिड रेंज स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। Lava Blaze का दावा है कि ग्लास बैक पैनल के साथ इस सेगमेंट में आने वाला यह पहला फोन है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। Lava Blaze का बैक पैनल ग्लास का है। आइये जानते हैं इस फोन से जुड़े फीचर्स के बारे में…

Lava Blaze की कीमत और ऑफर्स

Lava Blaze की कीमत 8,699 रुपये है। इस फोन की बिक्री 14 जुलाई से फ्लिपकार्ट के साथ लावा के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से होगी। अगर आप फोन को 14 जुलाई तक प्री-बुकिंग की जा सकेगी। खास बात यह है कि प्री-बुक करने वाले पहले 1,000 ग्राहकों को Lava Probuds 21 मुफ्त में मिलेगा। यानी अभी इस फोन को खरीदने में आपको फायदा होगा। कंपनी इस फोन पर एक साल की वारंटी दे रही है । फोन के साथ 100 दिनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी।

Lava Blaze के फीचर्स

इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो Helio A22 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। यह फोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, इतना ही नहीं माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जोकि 10W की टाईप-सी चार्जिंग है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस AI सेंसर है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Lava Blaze में इसके साथ दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।



Source: Mobile News