केवल 6249 रुपये में नया POCO C50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,120Hz स्मूथ डिस्प्ले के साथ मिलेगी लम्बी बैटरी लाइफ

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO ने अपना नया सस्ता स्मार्टफोन ‘POCO C50’ को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत इसका एक प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। इसका स्टाइलिश लुक यूथ को पसंद आ सकता है। अगर आपका बजट 7000 रुपये तक है और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप इस फोन के बारे में विचार कर सकते हैं… लेकिन उससे पहले इन फोन के सभी फीचर्स के बारे में भी जानना आपके लिए है बेहद जरूरी… तो चलिए जानते हैं कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…

कीमत और वेरिएंट

POCO C50 को दो वेरिएंट में लाया गया है, इसके 2GB+32GB मॉडल की कीमत 6499 रुपये रखी है लेकिन लॉन्च डे स्पेशल प्राइस के तहत इसे आप सिर्फ 6249 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा POCO C50 के 3GB+32GB मॉडल की कीमत 7299 रुपये रखी है लेकिन लॉन्च डे स्पेशल प्राइस के तहत इसे आप सिर्फ 6999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फीचर्स

नये POCO C50 में 6.52 इंच का HD+ Display दिया है और इसका टच सैंपल रेट 120Hz के साथ आता है। फोन में MediaTek Helio A22 chipset दिया है और पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है जोकि 10W fast charging को सपोर्ट करती है । यह फोन Android 12 Go Edition पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: इन स्मार्ट सनग्लासेज़ से कर पायेंगे कॉल और सुन पायेंगे म्यूजिक, धूप से भी होगा आंखों का बचाव

कैमरा

नये POCO C50 में 8MP AI dual camera सेटअप मिलता है जबकि सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है । कैमरे की मदद से फुल एचडी वीडियो 30fps पर शूट कर सकते हैं। इस फोन में लगे कैमरे की मदद से आपको बहुत अच्छे रिजल्ट शायद ही मिले।



Source: Gadgets