108MP कैमरे के साथ नया POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

POCO X5 Pro 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO X5 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। खास बात यह है कि Poco ने इसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जोकि एक पुराना प्रोसेसर है लेकिन परफॉरमेंस में अच्छा भी है।

POCO X5 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। बेहतर साउंड इफ़ेक्ट के लिए इस फोन में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। आइये जानते हैं नए POCO X5 Pro 5G की कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स तक के बारे में…

 

POCO X5 Pro 5G की कीमत, वेरिएंट और ऑफर्स

  • 6GB+128GB: 22,999 रुपये
  • 8GB+256GB: 24,999 रुपये

इस फोन की बिक्री 6 फरवरी से Flipkart पर होगी, ऑफर्स की बात करें तो इस नए फोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त बचत भी मिलेगी। इतना ही नहीं ICICI बैंक के ग्राहक फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।

 

POCO X5 Pro 5G के फीचर्स

इस नए फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस Xfinity एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के साथ, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेकैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: टीवी देखने का मज़ा बढ़ा देगा ये किफायती साउंडबार! जानिए फीचर्स से लेकर परफॉरमेंस के बारे में

हैवी प्रोसेसर और बैटरी

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। फोन में एंड्रॉयड 12 ओएस के साथ प्री इंस्टॉल्ड मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में 12-लेयर ग्रेफाइट शीट हीट डिप्रेशन यूनिट, डुअल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा मिलती है।



Source: Gadgets