हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ नया Moto G73 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत


Moto G73 5G:
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने शुक्रवार को अपना नया मिड-रेंड स्मार्टफोन Moto G73 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में हैवी प्रोसेसर से लेकर कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन में मिलेगा। खास बात यह है कि इस फोन में थिंकशील्ड मोबाइल सिक्योरिटी मिलता है। इस फोन की कीमत 20,000 रुपये रखी है। यह 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इस फोन में और क्या है ख़ास और क्या इसे खरीदना है फायदेमंद ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में …


Moto G73 5G की कीमत और उपलब्धता

नए Moto G73 5G को सिर्फ सिंगल स्टोरेज में लाया गया है। यह फोन ल्यूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर में मिलेगा। यह फोन सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिलेगा और इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। फोन को 16 मार्च से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। अब इस कीमत में इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स आपको मिलने वाले हैं, आइये जानते हैं।


Moto G73 5G के फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो नए Moto G73 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ (1,080×2,400 पिक्सल)रिजॉल्यूशन मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 930 प्रोसेसर दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो डेप्थ शूटर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फोन में Android 13 मिलता है और कंपनी फोन के साथ Android 14 का अपडेट भी देने वाली फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : नया iQOO Z7 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च! कंपनी ने खुद किया खुलासा



Source: Gadgets