ASUS ExpertBook B1 सीरीज हुई भारत में लॉन्च, हाई परफॉरमेंस के साथ मिलेगा प्रीमियम डिजाइन

ASUS ExpertBook: लैपटॉप निर्माता कंपनी Asus ने भारत में अपनी लेटेस्ट बिजनेस लैपटॉप सीरीज ASUS ExpertBook B1 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 को बाजार में उतारा है। इस नई सीरीज की खास बात यह है कि इसमें पोर्टेबल डिजाइन के साथ हाई परफॉरमेंस मिलती है। ये दोनों ही लैपटॉप 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। कंपनी ने फिलहाल लैपटॉप की कीमत का खुलासा नहीं किया है। ASUS एक्सपर्टबुक B1402 और B1502 लैपटॉप को प्रमुख कमर्शियल पीसी चैनल पार्टनर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।


Asus ExpertBook B1402 और B1502 के फीचर्स:

नए ASUS ExpertBook B1402 और ExpertBook B1502 में लेटेस्ट 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर मिलते हैं। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें डुअल-वेंटेड एग्जॉस्ट का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में PCIe Gen 4 सॉलिड-स्टेट ड्राइव और एंटी-ग्लेयर लेयर के साथ फुल-एचडी वाइड-व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है। ASUS ExpertBook B1402 को 3 डिस्प्ले वेरियंट में पेश किया गया है। पहला वेरियंट 14 इंच के एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट डिस्प्ले के साथ आता है। दूसरे वेरिंयट में 14 इंच के एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट डिस्प्ले के साथ 16: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 250 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। वहीं तीसरे वेरियंट के साथ थोड़ी कम ब्राइटनेस 220 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Asus ExpertBook B1502 में 15.6 इंच का फुल एचडी प्लस एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट डिस्प्ले मिलता है, जो 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दूसरा वेरियंट 220 निट्स ब्राइटनेस और तीसरा वेरियंट एचडी डिस्प्ले और 220 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए ASUS ExpertBook B1402 और B1502 में Intel Core i7-1255U प्रोसेसर और Intel Iris Xe ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप में 16GB तक DDR4 3200 रैम और 2 टेराबाइट तक M.2 NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। दोनों लैपटॉप के साथ 42Whr की थ्री-सेल ली-आयन पॉलीमर बैटरी पैक की गई है।

यह भी पढ़ें: एडवांस्ड परफॉरमेंस के साथ आये Dell के नेक्स्ट जेनरेशन PowerEdge Servers

 



Source: Gadgets