Nokia ने लॉन्च किया सबसे मजबूत वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, मिली है IP69K की रेटिंग

Nokia XR21: आजकल स्मार्टफोन सेफ्टी के साथ काफी हाई टेक फीचर्स के साथ आने लगे हैं। धूल-मिट्टी और शॉक प्रूफ से लैस फ़ोन हम खूब देख रहे हैं। इसी कड़ी में नोकिया ने अब अपने नए स्मार्टफोन Nokia XR21 को पेश किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से Nokia XR2 के फीचर्स लीक हो रहे थे। कंपनी ने कहा कि नया Nokia XR21 स्मार्टफोन उनका अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है। इसे रफ नद टफ यूज़ कर सकते हैं।

Nokia XR21 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP69K की रेटिंग मिली है। Nokia XR21 को फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध कराया गया है। यह एक ऐसा फोन है जिसका डिजाइन को बहुत इम्प्रेस नहीं कर पाता लेकिन यह काफी मजबूत फ़ोन के रूप में आपको इम्प्रेस कर सकता है।


कितनी है नए Nokia XR21 की कीमत:

बात कीमत की करें तो नए Nokia XR21 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत ब्रिटेन में 499 पाउंड यानी करीब 51,300 रुपये है। वहीं जर्मनी में फोन की कीमत 599 यूरो यानी करीब 54,300 रुपये रखी गई है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रिन कलर में पेश किया गया है। Nokia XR21 भारतीय बाजार में Nokia XR21 की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।


Nokia XR21 के फीचर्स:

Nokia XR21 में 6.49 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है जोकि काफी मजबूत माना जाता है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर लगाया है साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 619L GPU मिलता है। यह फोन 6GB LPDDR4x रैम और 128GB की UFS 2.1 स्टोरेज है। इसमें एंड्रॉयड 12 मिलता है।

पावर के लिए इस फोन में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। फोन का कुल वजन 231 ग्राम है।

कैमरा सेटअप:

Nokia XR21 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड लेंस है। नोकिया के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 6000 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट एयर कूलर

 



Source: Gadgets