Oppo Reno 11F 5G हुआ लॉन्च, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं। साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। ऐसे में कई कंपनियाँ समय-समय पर अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्लोबल मार्केट में तेज़ी से पकड़ बनाई है। इनमें ओप्पो (Oppo) का नाम भी शामिल है। ओप्पो ने पिछले कुछ साल कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। हाल ही में ओप्पो ने थाईलैंड (Thailand) में अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 11F 5G लॉन्च किया है।

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Oppo Reno 11F 5G में बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड कलरओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
भारत में इस स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट मिलेगा।

oppo_reno_11f_5g_.jpg

कीमत और अवेलेबिलिटी

Oppo Reno 11F 5G की कीमत 10,990 थाई बाट (25,416 रुपये) है। इसे थाईलैंड में लज़ाडा (Lazada) ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है।

भारत में अवेलिबिलिटी

भारत में Oppo Reno 11F 5G के लॉन्च से जुडी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है। इसे कब लॉन्च किया जाएगा और अगर किया गया तो इसी नाम से या किसी और नाम से लॉन्च किया जाएगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।

यह भी पढ़ें- Lava Yuva 3 हुआ भारत में लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स



Source: Mobile News