बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस

अगर आप व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं और बिना ऐप खोले मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको यहां एक ट्रिक की जानकारी देंगे, जिसके जरिए आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए ही होम स्क्रीन पर मैसेज पढ़ पाएंगे।

बिना ऐप ओपन किए ऐसे पढ़ें व्हाट्सएप मैसेज :-

1. अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें।
2. आपको स्क्रीन पर कई सारे विकल्प मिलेंगे, उनमें से विजिट चुनें।
3. यहां आपको व्हाट्सएप का विजिट मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
4. इसके बाद व्हाट्सएप का विजिट होम स्क्रीन पर जाकर सेट हो जाएगा।
5. यहां आप बिना व्हाट्सएप ओपन किए मैसेज चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Data Privacy Day: सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

व्हाट्सएप वेब यूजर्स ऐसे पढ़ें मैसेज :-
व्हाट्सएप वेब यूजर्स भी बिना चैट ओपन किए मैसेज पढ़ सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को माउस के करसर को उस चैट विंडो तक लेकर जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को नीचे फ्लोटिंग बॉक्स मिलेगा, जिसमें मैसेज लिखा होगा। वहां से आप बिना चैट ओपन किए मैसेज पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Flipkart Electronics Sale 2022: 15000 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Smart TVs

हाल ही में इस फीचर को किया गया स्पॉट:

हाल ही में आईओएस बीटा वर्जन पर मैसेज रिएक्शन फीचर को स्पॉट किया गया था। ये फीचर आईमैसेज की तरह काम करता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज पर इमोजी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। हालांकि, इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। वर्तमान में यूजर्स फेसबुक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए मैसेज पर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे सकते हैं।

पिछले साल ये फीचर हुआ लॉन्च:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने पिछले साल मार्च में अपने यूजर्स के लिए म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं। यानी जब अन्य यूजर्स को वीडियो मिलेगी, तो उसमें आवाज नहीं होगी। कंपनी का मानना है कि ये फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा।



Source: Gadgets