Netflix पर ऑटो प्ले फीचर से हो गए हैं परेशान, ऐसे करें टर्न ऑफ

कोरोना काल में ओटीटी ऐप्स का चलन तेजी से बढ़ा है। अब लगभग सभी लोग नटफ्लिक्स (Netflix) नई फिल्म और नए टीवी शोज देखना पसंद करते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म एक फीचर है, जिसका नाम ऑटो-प्ले है। यह फीचर अपने आप मूवी और शोज का प्रीव्यू प्ले कर देता है, जिससे यूजर्स को कई बार परेशानी होती है। इसलिए आज इस खबर में हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ऑटो प्ले फीचर को बंद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

ऐसे बंद करें नेटफ्लिक्स का ऑटो प्ले फीचर :-

1. ऑटो प्ले फीचर को बंद करने के लिए वेब ब्राउजर पर जाकर नेटफ्लिक्स ओपन करें।
2. मेन्यू पर जाकर मैनेज प्रोफाइल पर टैप करें।
3. अपनी प्रोफाइल चुनें।
4. अब आप यहां से ऑटो प्ले फीचर को बंद कर पाएंगे।

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं नेटफ्लिक्स की वीडियो :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में नेटफ्लिक्स ऐप को अपडेट करें।
2. अपडेट करने के बाद उस फिल्म, शो या वीडियो को सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
3. अब आपको फिल्म, शो या वीडियो के नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
4. इसके बाद वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : जल्द आ सकता है Made In India OS, मिलेगी Android और iOS को कड़ी टक्कर, सरकार कर रही है तैयारी

Netflix Tudum :

आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स ने पिछले साल दिसंबर में Tudum नामक वेबसाइट लॉन्च की थी। इसमें यूजर्स को न्यूज, इंटरव्यू, बिहाइंड द सीन वीडियो और भी कई बोनस कंटेंट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स इस वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद के सितारों के बारे में गहराई से जान सकेंगे। इतना ही नहीं यूजर्स को यहां लेटेस्ट मूवी या वेब सीरीज से जुड़ा बोनस कंटेंट भी मिलेगा।



Source: Gadgets