Redmi Smart Band Pro और Redmi Smart TV X43 भारत में लॉन्च, फीचर्स बना देंगे आपको दिवाना, यहां जानिए कीमत

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी नोट 11 सीरीज के अलावा रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (Redmi Smart Band Pro) और रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 (Redmi Smart TV X43) को भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे पहले फिटनेस बैंड की बात करें तो यूजर्स को इसमें पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैकअप देती है। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। जबकि कंपनी का नया स्मार्ट टीवी 4के स्क्रीन से लैस है। इस स्मार्ट टीवी में 30 वॉट के स्पीकर्स, गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है।

Redmi Smart Band Pro :

रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो 1.47 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 194 x 368 पिक्सल है। इस फिटनेस बैंड में 3.5 Apollo प्रोसेसर और 200mAh की बैटरी दी गई है, जो नॉर्मल यूसेज में 14 दिन का बैकअप और पावर-सेविंग मोड में 20 दिन का बैकअप देती है।

रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में ब्लड-ऑक्सीजन, हार्ट-रेट, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैक करने की सुविधा दी गई है। साथ ही इस फिटनेस बैंड में मेंसुरेशन साइकिल मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 3 ऑटो-डिटेक्ट मोड के साथ 110 वर्कआउट मोड दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : आपका Smartphone वायरस से प्रभावित है या नहीं, पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Redmi Smart TV X43 :

रेडमी के नए स्मार्ट टीवी में 43 इंच की 4के स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,840 × 2,160 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले डॉल्बी विजन और विविड पिक्चर इंजन सपोर्ट करता है। इस टीवी में शानदार साउंड के लिए 30 वॉट के स्पीकर्स, DTS वर्चुअल एक्स, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस-एचडी की सुविधा दी गई है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mali G52 MP2 GPU के साथ क्वाड-कोर सीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Redmi Smart TV X43 एंड्रॉइड टीवी 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है। इसमें यूजर्स को एमआई होम ऐप से लेकर किड्स मोड तक मिलेंगे। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में 3 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 1 eARC पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, 1 ऑप्टिकल पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 1 Ethernet पोर्ट मिलेगा।

ये भी पढ़ें : गुम हो गया है Aadhaar Card? यहां है वापस पाने का आसान तरीका

Redmi Smart Band Pro और Redmi Smart TV X43 की कीमत :

रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 3,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 28,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।



Source: Gadgets