Apple iPhone 14 Series की कीमतें हुईं लीक, नए फीचर्स के साथ हो सकते हैं ये बदलाव

Apple iPhone 14 Series का बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है और अब iphone यूजर्स का इन्तजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमतों का खुलासा हो गया है । आपको बता दें कि इस साल सितंबर में Apple अपनी iPhone 14 Series को लॉन्च करने जा रही है । सोर्स के मुताबिक इस सीरीज में इस बार चार डिवाइस हो सकते हैं जिनमें iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के नाम शामिल हैं। खबर यह भी है कि iPhone 14 mini लॉन्च नहीं होगा, इसके पीछे जो कारण सामने आया है वो यह है कि वैश्विक स्तर पर इसकी कम मांग है।

Leaked रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 14 की कीमत $799 (करीब 61,000 रुपये) होगी इसके अलावा iPhone 14 Pro की कीमत $1099 (लगभग 84,000 रुपये) से शुरू होगी। वहीं iPhone 14 Max की कीमत $899 (लगभग 68,000 रुपये) से शुरू होगी तो वहीं iPhone 14 Pro Max की कीमत $1199 (लगभग 91,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। iPhone 14 Series की कीमत iPhone 13 Series की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर होगी। इस बार iPhone 14 सीरीज में लेटेस्ट और टॉप-ऑफ-द-लाइन A16 बायोनिक चिपसेट को लगाया जा सकता है। लेकिन इस सीरिज की कीमत को लेकर अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन यह भी बात है कि Apple ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में दो साल में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

सोर्स के मुताबिक जानकारी के अनुसार Apple iPhone 14 सीरीज इस साल रिडिजाइन करके उतारी जाएगी साथ ही इसमें काफी कुछ नए और जबरदस्त फीचर्स को जगह मिलेगी। डिजाइन, डिस्प्ले, फीचर्स, हार्डवेयर, कैमरा और परफॉरमेंस की वजह से दुनियाभर में iPhone को खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं कंपनी की सर्विस भी काफी जबरदस्त है इसलिए लोग इस ब्रांड पर भरोसा करते हैं। अब सभी को इन्तजार है iPhone 14 सीरीज का।


{$inline_image}
Source: Mobile News