ये हैं सबसे सस्ते हाई परफॉरमेंस एयर कूलर, EMI सिर्फ 249 रुपये से शुरू

 

गर्मी तेजी से बढ़ रही है, इस गर्मी के इस मौसम में मार्केट में कूलर्स की भरमार है, और इनकी बिक्री भी तेजी से बढ़ रही है। हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको कूलर मिल जायेंगे। अगर आपका बजट 6000 रुपये तक है और आप एक नए पावरफुल कूलर की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए तीन सबसे शानदार कूलर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते है।

 

Symphony आइस क्यूब 27L एयर कूलर:

 

 

27L लीटर पानी टैंक के साथ Symphony का यह कूलर आपके रूम के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह आपके कमरे को 15 मिनट के भीतर ही ठंडा कर सकता है। है। इसकी बेहतर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी न सिर्फ बेहतर कूलिंग प्रदान करता है, बल्कि यह पानी की बचत भी करता है। यह तीन साइड honeycomb cooling pads के साथ आता है। यह इनवर्टर फ्रेंडली है यानी बिजली कटने पर इनवर्टर पर भी चला पाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह एयर कूलर एक मल्टी-स्टेज एयर प्यूरीफिकेशन तकनीक (air purification technology) से लैस है, जो हवा में धूल के कणों के जमाव को रोकता है। इसलिए आसपास की हवा की क्वालिटी अच्छी हो जाती है। यह रेस्टिंग पीरियड में बंद होने वाली विंडो के साथ आता है। यह कूलर डुरा-पंप तकनीक (Dura-pump technology) से लैस है, जो वाटर पंप की लाइफ को बेहतर बनाता है। इस कूलर की कीमत 5,999 रुपये है और आप इसे 282 रुपये की शुरूआती EMI में खरीद सकते हैं। यह कूलर अमेजन इंडिया और फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है।

 

Orient Smartcool 249 एयर कूलर:

 

Orient का यह एक अच्छा मॉडल है जोकि आपके रूम के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह एयर कूलर Densenest TM honeycomb pads लैस है, जो नियमित honeycomb pads की तुलना में अधिक कूलिंग प्रदान करता है। एयर कूलर 1300 क्यूबिक मीटर हवा दे सकता है, जो कमरे के हर हिस्से को ठंडा रखने के लिहाज से उपयुक्त है। इसे आप कमरे के किसी भी कोने में आसानी से फिट कर सकते हैं। इसमें 3-स्पीड कंट्रोल मोड (3-speed control modes)हैं, जिसे अपनी सुविधा या फिर जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। अच्छी बात यह कि इस एयर कूलर को इनवर्टर पर भी चलाया जा सकता है। मध्यम आकार के कमरे के लिए यह उपयोगी हो सकता है। इसके 16 लीटर मॉडल की कीमत 5,399 रुपये है, जबकि इसके 20 लीटर मॉडल की कीमत 5,299 रुपये है। आप इसे 340 रुपये की शुरूआती EMI में खरीद सकते हैं।

 

 

 

 

Bajaj PCF 25DLX 24 लीटर रूम एयर कूलर:

 

डिजाइन और परफॉरमेंस के मामले में बजाज का यह कूलर (Bajaj PCF 25DLX 24) एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह एयर कूलर 24 Ltrs वाटर टैंक के साथ आता है और करीब 8-10 घंटे तक लगातार आपको ठंडी हवा देता है। यह honeycomb cooling pads के साथ आता है, जो सुनिश्चित करता है कि रूम तेजी से ठंडा हो। इसका डिजाइन hexagonal है, जो घर के सभी कॉर्नर को कवर करता है। इसकी टर्बो फैन टेक्नोलॉजी 18 फीट तक एयरफ्लो का दावा करती है यानी इससे बेहतर कूलिंग मिल सकती है। इस एयर कूलर में 3-स्पीड मोड हैं, जिसे अपनी सुविधा के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। यह मध्यम आकार के कमरे के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 5,290 रुपये है और आप इसे 249 रुपये की शुरूआती EMI में खरीद सकते हैं।



Source: Gadgets