गंदे से गंदा पानी भी होगा पीने लायक, ये हैं बेस्ट किफायती वाटर प्यूरीफायर, EMI सिर्फ 257 रुपये से शुरू

हजारों बीमारियां गंदे पानी को पीने से होती है, अगर आप साफ़ और अच्छा पानी पियेंगे तो आपका पेट सही होगा जिसकी वजह से आपकी लाइफ भी बेहतर होगी। देश में कई गांव और शहर हैं जहां आज भी पानी पीने लायक नहीं होता, ज्यादातर जगहों पर पानी अभी भी काफी खारा या हार्ड मिलता है, और यही वजह है कि लोग अब अपने-अपने घर और ऑफिस में वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) का इस्तेमाल करते हैं। इस समय मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के अच्छे फीचर्स वाले वाटर प्यूरीफायर मिल जायेंगे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि हर मशीन पानी को पीने लायक नहीं बाना पाती, ऐसे में हमेशा अच्छी क्वालिटी और ओरिजिनल की ही मशीन खरीदें। यहां हम आपको 10 हजार रुपये से कम में आने वाले ओरिजिनल और बेस्ट वाटर प्यूरीफायर के ऑप्शन बता रहें हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में…

V-Guard Water Purifier:

 

 

V-Guard कंपनी का वाटर प्यूरीफायर आपके लिये एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल RO+UF+MB फीचर्स से लैस है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और स्लीक है इसे आप आसानी से कहीं पर भी रख सकते हैं। 7 लीटर की कैपेसिटी में आपको यह मिलेगा और साथ ही इसमें आपको 7 स्टेज प्यूरिफिकेशन, RO + UF के साथ 2 लेवल सेफ्टीऔर मिनरल वॉटर जैसे टेस्ट भी देता है। यह वॉटर प्यूरीफायर 2000ppm तक TDS के साथ पानी को क्लीन करता है और यह बोरवेल, टैंकर और नगरपालिका पानी के लिए बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपकी सुविधा के लिए LED इंडिकेटर लगा हुआ मिलता है और आप इसे वॉल माउंट और टेबल टॉप इंस्टॉलेशन भी कर सकते हैं। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 8,699 रुपये की कीअत पर ख़रीद सकते हैं और इसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है। इसकी EMI 393 रुपये से शुरू होती है।

Eureka Forbes Water Purifier:

 

 

Eureka Forbes की वाटर प्यूरीफायर सेगमेंट में काफी बड़ी रेंज मौजूद है और हम आपको मॉडल AquaSure Amaze RO+UV+MTDS के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलता है जिसमें आपको एनर्जी सेविंग मोड भी मिल जाता है। यह मॉडल आपको कई एडवांस फीचर्स से लैस मिलेगा जैसे 7 लीटर की कैपेसिटी वाला वॉटर टैंक, 10 – 40 °C इनपुट वाटर तापमान,40 वॉट की क्षमता और साथ ही यह आपको फूड ग्रेड प्लास्टिक से बना हुआ मिल जाएगा। इसके अलावा आपको स्मार्ट LED इंडिकेशन पॉवर, प्यूरिफिकेशन ऑन, टैंक फुल स्टेटस भी इसमें आसानी से पाता चल सकता है। इस वॉटर प्यूरीफायर को TDS (200-2000) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, ऑटो-शट ऑफ मैकेनिज्म भी आपको इसमें मिल जाएगा। इसमें आपको एडवांस RO+UV+MTDS प्यूरिफिकेशन मिलता है जो आपको कई पानी से होने वाली ख़तरनाक बिमारियों से भी बचाता है। आप इस प्रोडक्ट को ग्रे कलर में ऑनलाइन 8,899 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ आपको कंपनी एक साल की वारंटी भी देती है। इसकी EMI 424 रुपये से शुरू होती है।

 

Proven Water Purifier:

 

 

आप प्रोवेन ब्रांड का वाटर प्यूरीफायर भी देख सकते हैं और हम आपको मॉडल Proven UV+UF+TDS+Copper के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह प्रोडक्ट आपको कॉम्पैक्ट साइज और अट्रैक्टिव डिज़ाइनके साथ हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिल जाएगा। यह 12 लीटर की वॉटर कैपेसिटी के साथ मिल जाता है और यह एक फुल्ली ऑटोमैटिक वॉटर प्यूरीफायर है आरओ+यूवी+यूएफ+टीडीएस+ कॉपर फ़िल्टर मिल जाता है। इस आरओ मेम्ब्रेन 1500 पीपीएम टीडीएस तक काम करता है। इस मॉडल को आप किसी भी तरह के वॉटर सप्लाई मोड के साथ इस्तेमाल में ला सकते हैं। आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 5,349 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा जिस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। इसकी EMI 257 रुपये से शुरू होती है।



Source: Gadgets