धूल-मिट्टी का नहीं होता कोई असर, ये हैं सबसे सस्ते Anti-Dust Ceiling Fans, जानिए कीमत और फीचर्स

सीलिंग फैन सबसे पहली चीज़ होती है जब भी हम नया घर लेते हैं या फिर घर का मेकओवर करते हैं,इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी और उम्दा फीचर्स वाले ही सीलिंग फैन खरीदें। आपके घर में अगर एसी भी है तो भी सीलिंग फैन एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ है जो आपको कॉस्ट इफेक्टिव पड़ता है और साथ ही ये लगा हुआ भी अट्रैक्टिव लग सकता है। हम आपको कुछ ख़ूबसूरत एंटी डस्ट फीचर वाले सीलिंग फैन के ऑप्शन बता रहें हैं,जिनको आपको हर हफ्ते क्लीन करने की जरूरत नहीं हैं और आप इन्हे घर के साथ-साथ ऑफिस में भी लगवा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके ख़ास फीचर्स,डिज़ाइन और कीमत के बारें में –

Usha Anti Dust Ceiling Fan

 

उषा घर-घर में भरोसे का नाम है और आप इस ब्रांड का मॉडल (Bloom Magnolia) देख सकते हैं। यह मॉडल दिखने में बेहद ख़ूबसूरत और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही यह मॉडल 85 वॉट की क्षमता के साथ आता है।इस मॉडल में आपको नॉवेल सिलेन पेंट टेक्नोलॉजी लगी मिलती है,जो इस सीलिंग फैन को डस्ट रेज़िस्टेंट बनाती है। इसके साथ ही इस पर आपको पोलीयूरथेन कोटिंग मिल जाएगी जो इसको स्क्रैच और स्टेन रेज़िस्टेंट भी बनाती है और साथ ही इसमें आपको ऑयल और नमी रेज़िस्टेंट फीचर भी मिल जाएगा। इसमें आपको 1250mm स्वीप, हाई स्पीड 380 RPM और 235 m3/मिनट की एयर डिलीवरी मिल जाती है। आप इस मॉडल को ड्यूल कलर टोन में ऑनलाइन 2,899 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

 

Havells Anti Dust Ceiling Fan

 

हैवेल्स ब्रांड के प्रोडक्ट क्वालिटी और डिज़ाइन के लिए जाने जाते हैं और आप इस ब्रांड का मॉडल (Festiva) देख सकते हैं। यह मॉडल आपको ट्रेंडी स्टाइल और आकर्षक रिच लुक के साथ मिल जाएगा।

आपको इस सीलिंग फैन में हाई क्वालिटी मैटेलिक पेंट फिनिश मिलता है जो इस फैन के लुक को और बढ़ाता है और साथ ही यह लंबे समय तक भी आपका साथ निभाता है। इसके साथ ही आपको 1250mm स्वीप साइज, 400 आरपीएम और एयर डिलीवरी 230 सीएमएम एयर डिलीवरी मिल जाएगी। इस सीलिंग फैन के लुक को एन्हांस करने का लिए इसके ब्लेड्स और कैनोपी पर आपको डेकोरेटिव ट्रिम भी मिलेंगे। इसके साथ ही यह आपको एंटी डस्ट रेसिस्टेंट फीचर के साथ आता है जो डस्ट जमने नहीं देता और सालों आपका साथ निभाता है। गोल्ड मिस्ट कलर में यह सीलिंग फैन आपको ऑनलाइन 2,899 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 

 

 

Candes Anti Dust Ceiling Fan

 

Candes ब्रांड का मॉडल (Florence) भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको ‎50 वॉट की क्षमता के साथ मिलता है। बात करें डिज़ाइन की तो यह मॉडल आपको एलिगेंट डिज़ाइन, मैटेलिक फिनिश और रिच लुक के साथ मिल जाएगा।इसमें आपको 1200mm स्वीप साइज, 230 सीएमएम एयर डिलीवरी और 400 आरपीएम हाई स्पीड मिल जाती है जो आपका पूरा रूम कवर करती है। यह आपको एंटी डस्ट कोटिंग के साथ मिलता है जिससे इसमें डस्ट कम जमती है और आपको बार-बार इसे क्लीन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। आप इस मॉडल को सिल्वर ब्लू कलर में ऑनलाइन 1,749 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 



Source: Gadgets