Twitter पर लॉन्च हुआ नया कम्युनिटी फीचर, जानिए कैसे आएगा लोगों के काम

ट्विटर (Twitter) को पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया था। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए। एलन के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही ट्विटर में बदलावों का सिलसिला शुरू हो गया। ट्विटर को खरीदे हुए एलन को अभी 4 महीने ही पूरे नहीं हुए हैं और इस समयावधि में ही ट्विटर में कई नए बदलाव देखे जा चुके हैं। एलन ने ट्विटर को खरीदते ही यह बात साफ कर दी थी कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। अब हाल ही में ट्विटर में एक और बदलाव देखने को मिला है।

क्या है Twitter का नया फीचर?

ट्विटर का यह नया फीचर कम्युनिटी नोट्स (Community Notes) से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से अब यूज़र हो हर उस ट्वीट पर जिस पर उन्होंने रिप्लाई किया है, या लाइक किया है, या फिर रीट्वीट किया है, उस पर अब से यूज़र को कम्युनिटी नोट दिखाई देने का हेड्स अप मिलेगा। यह कोट ट्वीट्स में भी दिखाई देगा। यह फीचर ट्विटर के आईओएस (iOS), एंड्रॉयड (Android) और वेब (Web) तीनों प्लेटफॉर्म्स पर ही मिलेगा।



यह भी पढ़ें- Twitter के सबसे प्रमुख सेफ्टी फीचर के लिए अब लगेगी फीस, जानिए डिटेल्स



Source: Mobile Apps News